बिल्डिंग की दूकान पर कड़ा ट्रक अचानक धू धू कर जला,मेन रोड पर मची अफरातफरी, बिल्डिंग कर्मी व् ड्राइवर झुलसा,
पूरनपुर के ग्राम घुंघचाई ने मंडी के समीप पूरनपुर बण्डा हाइवे पर एक वर्कशाप पर ट्रक में बिल्डिंग हो रही थी की ट्रक में अचानक आग लग गयी और ट्रक से आग ऊँची ऊँची लपटे निकलने लगी जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई जिसकी सुचना पुलिस व् फायर ब्रिगेड को दी गयी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्तिथि को कंट्रोल किया लेकिन फायर बिग्रेड लगभग आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची।ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक ड्राइवर व् वर्कशाप कर्मी झुलस कर घायल हो गये जिनका उपचार कराया जा रहा है