संत कबीर नगर पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस



हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा द्वारा पुलिस ध्वज को फहराया गया तथा महिला सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ा गया तथा संदेश के अनुकरण हेतु समस्त पुलिस कर्मियो को प्रेरित किया गया । उक्त अवसर पर पुलिस बल को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़ प्रतिज्ञ है कि हम अपने प्रदेश के लोगो की सुरक्षा करते हुए अपने ध्वज के सम्मान को बनाए रखेंगे । हम अपने ध्वज की गरिमा को आगे ले जाने के लिए कर्तव्य के पथ से किसी भी स्थिति मे विचलित नहीं होंगे । एक प्रदेश , एक बल , एक ध्येय एवं एक ही कर्तव्य सिर्फ लोक सेवा यही हमारा उद्देश्य है ।इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय मे झंडारोहण किया गया तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ा गया । इसी प्रकार जनपद के समस्त थानो / चौकी / कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस भव्यता के साथ मनाया गया ।