संत कबीर नगर एम एम आई टी महामाया का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर { ब्रह्म पुकारम }महामाया टेक्निकल इनफार्मेशन सन्त कबीर नगर व सिद्धार्थनगर का आयोजित दीक्षान्त समारोह सकुशल संपन्न । एम एम आई टी सिद्धार्थनगर के पैंसठ एवं एम एम आई टी सन्त कबीर नगर के चौरासी छात्र - छात्राओ को डिप्लोमा की डिग्री मुख्य अतिथि मेहदावल विधानसभा विधायक राकेश सिंह बघेल द्बारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर प्रवक्ता राकेश कुमार मौर्या द्बारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला एवं दीप प्रज्जवलित कर विधायक राकेश सिंह बघेल किया गया । इस दौरान एम एम आई टी के प्रधानाचार्य मदन मिश्रा द्बारा विद्यालय की स्थापना व उसकी महत्ता के बारे मे उपस्थित लोगो को बताया गया । मुख्य अतिथि राकेश सिह बघेल द्बारा आज के परिवेश मे टेक्निकल प्रौद्योगिकी इंफार्मेंशन की महत्ता के बारे मे जानकारी देते हुए विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र - छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीष वचन मे कहा कि अब आप लोग समाज मे अपने हुनर और शिक्षा का प्रदर्शन निर्विवाद बिना किसी भय या लालच राग द्वेष जाति -  पात भाषा धर्म या राज्य के भेदभाव से कार्य करे । इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस पी सिंह डिप्लोमा धारी छात्र - छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग अपने - अपने क्षेत्र मे सत्य निष्ठा से समाज की सेवा करते हुए अपना काम करे । समारोह मे इलेक्ट्रानिक प्रवक्ता सुधा वर्मा ,  संजीव यादव , डां एच बी यादव , फजलुर्रहमान , कम्प्यूटर प्रवक्ता प्रद्युम्न कुमार , केमेस्ट्री प्रवक्ता डां सायान्त तनवीर आदि उपस्थित रहे ।