सोनभद्र के रेणुकूट में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप



सोनभद्र  रेणुकूट चौकी क्षेत्र में आज दिनांक 23,11, 2019 को रेणुकूट चौकी क्षेत्र मूर्धवा  ट्रांसपोर्ट नगर के पास बीपी शर्मा पेट्रोल पंप और गोविंद पेट्रोल पंप के बीच में, एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के जरिए रेणुकूट चौकी इंचार्ज अंजनी राय को मिली सूचना और मौके पर  पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी पुलिस के सामने अब इस अधेड़ उम्र के शव के शिनाख्त की चुनौती है। शिनाख्त के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी।