कांग्रेस प्रदेश सचिव ने किया खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास



सिंगरौली-जिले के खिलाडिय़ो के लिये खुशखबरी है कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने खिलाडिय़ो के लिये खेल सामाग्री उपलब्ध कराने के लिये जिला पंचायत सीईओ व एनसीएल अमलोरी के सीजीएम को पत्र लिखा था। जहा अधिकारियों ने प्रदेश सचिव के मांग को जायज ठहराते हुये खेल सामाग्री उपलब्ध कराने का वादा किया है। बताते चले कि ग्रामीण युवा बालक-बालिकाओं को पहली बार खेल में प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के खेल को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल अमलोरी द्वारा अमित द्विवेदी के पत्र के आधार पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सीईओ ऋ तुराज द्वारा सीजीएम अमलोरी एनसीएल के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है माह दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से विभिन्न खेलो फुटबॉल वॉलीबॉल, कबड्डी,एथेलेटिक्स व अन्य के लिए 12 से 18 साल उम्र के ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ीयो का सीएसआर अमलोरी एरिया द्वारा चयन कर के 10 दिवस का निशुल्क  प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक बच्चों को किट व अन्य सामग्री प्रदान किए जाएंगे। इसके पश्चात जनवरी माह 2020 में उन्हे एनसीएल स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। सफल खिलाडिय़ों को एनसीएल स्पोर्टस एकेडमी में प्रवेश दिया जाएगा। तथा खेल के क्षेत्र में उनको आगे बढऩे हेतु हर सहायता प्रदान की जाएगी।