दुद्धी।आगामी अयोध्या मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय से दिए जाने वालें फ़ैसले को लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से ही कमर कस ली है। जिसको लेकर आज स्थानीय क़स्बे में पुलिस और पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला।और नगर के विभिन्न मोहल्लों और मजरों का सुरक्षा का जायजा लिया।
कोतवाली परिसर से निकाली गई फ्लैग मार्च मेन रांची रीवाँ मार्ग होते हुए पत्ता कंपनी पहुँचा फिर वहां से वापस होते हुए अमवार रोड़ होते हुए बाबूगंज मोहल्ला होते हुए प्राचीन तालाब पहुँचा।प्राचीन तालाब से मुंसिफ कोर्ट रोड से अकरम मास्टर की गली से होते हुए म्योरपुर तिराहा पहुँचा, वहां से रामनगर होते हुए डीहवार बाबा मंदिर वाली गली होते हुए दुद्धी ब्लॉक पहुँचा ,जहां से नई सब्जी मंडी होते हुए जेम्स स्कूल होते हुए विभिन्न गलियों से होते हुए पुनः कोतवाली परिसर पहुँच कर समाप्त हुआ।इस दौरान पुलिस ने स्थानीय नगर पंचायत को
भयमुक्त माहौल का अहसास कराया।पुलिस की इस आकस्मिक फ्लैगमार्च से अराजक तत्वों में सहम गए और मौका देख रास्ता से खिसक लिए।
फ्लैग मार्च के दौरान एडिशनल एसपी श्री त्रिपाठी ने कहा कि दुद्धी की जनता बेफिक्र होकर जीवन यापन करें और कोर्ट के आने वाले फैसले का सम्मान करें।कोई भी व्यक्ति किसी के ऊपर या फ़ैसले पर टिपण्णी ना करें ,आम नागरिकों के प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस नजर बनाए हुए है अगर किसी ने भी नगर में सौहार्द बिगाड़ने में तनिक भी भूमिका निभाई तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी।सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप ,ट्वीटर ,फेसबुक पर भी पुलिस की आईटी सेल लगातार नजर बनाई हुई है कोई भी विवादित पोस्ट शेयर करने से बचे, ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में तनिक भी ढील नही देगी।फ्लैग मार्च / रूट मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ विभिन्न थानों की फोर्स व दो प्लाटून सीआरपीएफ व 1 प्लाटून पीएसी ने भूमिका निभाई।