सोनभद्र जनपद में मदर टेरेसा के नाम से जानी जाने वाली डॉ रागिनी की मनाई गई पांचवी पुण्यतिथि



*गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम में आज सोनभद्र जनपद में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली और अपनी सेवा से मदर टेरेसा के रूप में जानी जाने वाली डॉ रागिणी प्रेम की 5वीं पूर्णतिथि मनायी गयी।सुबह 9 बजे उनकी स्मृति में प्रेरणा स्थल पर सर्व धर्म प्रार्थना किया गया तत्पश्चात सभी लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित किया।बनवासी सेवा आश्रम के वर्तमान प्रबंधक विमल सिंह ने कहा कि बहन जी ने सोनभद्र के दुरूह क्षेत्रो के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।वही डॉ विभा ने कहा कि बहन जी को गीता से बहुत लगाव था।बहन जी का स्वभाव बहुत ही सरल था।और समाज के लिए वह प्रेरक थी और प्रेरक रहेंगी।डॉ रागिणी प्रेम ने  अलग अलग विषयो पर कई पुस्तकें भी लिखी थी जिनमे सबसे प्रमुख मानव और सृष्टि रही।सभा में मुख्य रूप से विमल सिंह,डॉ विभा,देवनाथ सिंह,लालबहादुर मौर्य,यमुना शर्मा,रंजना मौर्या,और तमाम लोग उपस्थित रहे।