सोनभद्र के एक गांव में कुएं में गिरने से युवक की मौत


सोनभद्र थाना म्योरपुर क्षेत्र में बीती रात से युवक का लापता होने के कारण घर का परिजनों ने काफी परेशान थे जब आज सुबह   आसपास के लोग पानी भरने के लिए उस कुएं पर गए तो देखें कि एक व्यक्ति पानी में गिरा हुआ था आसपास में चर्चा का विषय होने लगा देखते देखते पूरे गांव में खलबली मच गई पब्लिक के जरिए प्रशासन को सूचना मिली और मौके पर प्रशासन पहुंचकर  शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज  कर,अपने कानूनी कार्रवाई में जुटी,जब इस गांव के प्रधान ने प्रशासन से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द पता  लगाया जाएगा