छतरपुर में बाइक की टक्कर से घायल अधेड़ की हुई मौत



दुद्धी।विंढमगंज थाना क्षेत्र के घूमा गांव के छतरपुर गांव में हुए बाइक दुर्घटना में घायल अधेड़ को लोढ़ी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।परिजन एम्बुलेंस से शव को लेकर कल सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचे ,अस्पताल के मेमो की सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
   जानकारी के अनुसार धनराज 57 पुत्र स्व नरिंदर निवासी छतरपुर ,ग्राम धूमा थाना विंढमगंज कल सुबह 9 बजे स्नान कर हैंड पम्प पर पानी लेने जा रहे थे कि एक बाइक ने छतरपुर गांव में ही अधेड़ धनराज को टक्कर मार दी जिससे अधेड़ घायल हो गया। घायलवस्था मे परिजनों ने आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र विंढमगंज में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पातल जाते जाते घायल धनराज की नब्ज टूट गयी  और लोढ़ी जिला अस्पताल पहुँचते ही चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया गया । लक्ष्मण पुत्र केशव प्रसाद निवासी छतरपुर ने बताया कि उसके दादा धनराज की कल जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में लगभग 3 बजे मौत हो गई ,वहाँ वापस होकर साढ़े पांच बजे दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे।