आप नोएडा के पूर्वांचल प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष श्री राम भगत की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक


नोएडा रविवार दिनाँक 24 नवंबर 2019 को आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीराम भगत की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन सदरपुर कॉलोनी,सेक्टर 45 नोएडा में किया गया जहाँ पर स्थानीय लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगो ने स्थानीय समस्याओं से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया। श्री भगत ने  ज्यादातर समस्याओं को मिलकर हल करने व निबटाने पर जोर दिया
   इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सी एम चौहान मुख्य अतिथि रहे श्री चौहान ने लोगो को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार द्वारा किये गए जनहित कार्यो का उल्लेख किया और आगे बताया कि नोएडा दिल्ली से सटे होने की वजह से दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का सीधा लाभ यहाँ की महिलाओं को भी मिल रहा है क्योकि दिल्ली परिवहन निगम की बसें नोएडा में भी आती है
   इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ की कॉलोनी जिसे नोएडा प्राधिकरण अवैध बताती है इसे दिल्ली की तर्ज़ पर नियमित कराने के लिए शीघ्र ही प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर माँग करेगी इसके लिए 15 दिसंबर तक पार्टी सदरपुर में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी व मोहल्ला प्रभारी का गठन करेगी जो कि यहां की हर समस्याओं पर नज़र रखेगी।
    जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसका नेतृत्व श्रीराम भगत ने किया जिसमें काफी लोगो ने फार्म भरकर पार्टी की सदस्यता गृहण की व नए लोगो ने पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताते हुए पार्टी से जुड़कर काम करने की इच्छा जाहिर की।नए जुड़ने वालो सदस्यों में परिमल डेबनाथ, गौरीशंकर, मुकेश  परवेज़ शफात,एडवोकेट मनीष सचान,मेघनाथ चौहान, केशव चौधरी, जवाला प्रसाद राजेश यादव प्रमुख रहे
        आज की बैठक में भाग लेने वालों में यूथ विंग के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, जिला पूर्वांचल विंग सचिव राजकुमार प्रसाद ,नोएडा पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अजीत कुमार,संगठन मंत्री जयकिशन जायसवाल,जिला कार्यकारिणी सदस्य  राजेश बेनीवाल, यूथ विग के सचिव वीरेन चौधरी व एडवोकेट मनीष सचान आदि प्रमुख रहे।