राजगढ़। राजस्थान में फैले डेंगू मच्छरों के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पार्टी ने जयपुर व अलवर जिले में डेंगू से बीमार हुए सभी लोगों का राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराए जाने की मांग की है। साथ ही डेंगू के कारण अगर राजस्थान में कोई मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की बनती है लिहाजा मृतक के परिवार को उपयुक्त मुआवजा भी दिया जाए। आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र मीना ने कहा कि डेंगू से लड़ने का सबक राजस्थान की काँग्रेस सरकार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के अभियान से लिया जाना चाहिए जिसने पिछले कुछ वर्षों से लगातार अभियान चलाकर मच्छरों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है।
महेंद्र मीना ने कहा कि अलवर भास्कर की ताजा रिपोर्ट देख कर बहुत दुःख हुआ हम डेंगू व चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों से जनता को बचाने के लिए अपने स्तर पर पूर्व लोकसभा उम्मीदवार अमित गुप्ता, युवराज मीना, योगेश मीना के सहयोग से राजगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करके जनता को मच्छरों से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाने के काम कर रहे है लेकिन गहलोत सरकार और स्वास्थ्य विभाग तो जैसे सो गए है उनको जनता की कोई परवाह नही है। राजस्थान में पिछले सालों में डेंगू से मंत्री तक बीमार हो चुके हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और निगम अधिकारियों का नाकारापन दुर्भाग्यपूर्ण है।
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र मीना ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी अपने घर व आस-पास पानी इक्क्ठा न होने दे व साफ-सफाई का ध्यान रखें हमसे जितना संभव होगा डेंगू व चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव करेंगे ताकि आप और हम स्वस्थ रह सकें। फॉगिंग अभियान में मेरा सहयोग करने वाले श्रीमान अमित गुप्ता जी, युवराज, योगेश व रवि मीना को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर जनहित में साथ दिया।