इसे कहते हैं पुलिसिंग ऐसे पुलिस वालों को सलाम



के सी शर्मा
पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है ! पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन,, जी,, द्वारा एक संदेश दिया गया है कि आप पुलिस के साथ-साथ एक मानव हो,, जिसकी उदारता आपको अपने थाने में,, या आपके थाना क्षेत्र के अंतर्गत,, सभी जनता के बीच में होनी चाहिए,, इसी उदारता के साथ आप समाज में,, एक अच्छी पुलिसिंग कर सकते हो,,, जिसका जीता जागता उदाहरण नवा नगर थाने की पुलिस द्वारा की गई,, हीरावती,,,

सिंगरौली-मध्यप्रदेश
यू तो पुलिस के कारनामे आप ने देख और सुन रखा होगा पर सिंगरौली जिले में बीती रात कुछ ऐसा हुआ जिसे की आम जनता ने देखने के बाद सिंगरौली पुलिस की जमकर तारीफ करते नही थक रहे हैं ।

आखिर क्या हुआ ऐसा की लोगो की चर्चा में है सिंगरौली पुलिस ।
मामला मध्यप्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली का है जहाँ पर कल रात नवानगर थाना क्षेत्र में 85 साल का अपाहिज वृद्ध सड़क किनारे 2 दिनों से पड़ा था , मुख्य बाजार नवानगर मैं आते जाते लोगों के बीच 2 दिनों से पड़े इस अपाहिज बुजुर्ग कराह रहा था ,गंभीर रूप से बीमार बीमार पड़े इस बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने से बचने के लिए गर्म कपड़े व भोजन दिए ।बुजुर्ग अपाहिज व्यक्ति की ट्राईसाइकिल खराब हो जाने के कारण वह आपने गंतब्य की तरफ नहीं जा पाया जिससे लगातार दो दिनों तक इस ठंड में सड़क के किनारे पड़ा रहा बुजुर्ग की हालत खराब थी तथा वह बीमार था ।इस घटना को देखकर स्थानीय कुछ युवा ने नवानगर थाना के सिपाहियों से संपर्क किया जिसके बाद नवानगर थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां पर 3 हेड कांस्टेबल साथ में दो आरक्षक और साथ ही एएसआई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा लाचार अपाहिज व्यक्ति को जिला अस्पताल भिजवाया ।जहाँ ASI दीपेंद्र सिंह व उनकी टीम ने जिला अस्पताल में बुजुर्ग को इलाज के लिए भर्ती कराया ।

आखिरकार कौन है यह अपाहिज व्यक्ति
प्राप्त जानकारी के अनुसार 85 साल का अपाहिज व्यक्ति की पहचान जगदीश प्रसाद तिवारी के रूप में हुई जोकि मूलतह चुरहट जिले के निवासी हैं ।करीब 15-20 सालों से सिंगरौली में रहकर जीवन यापन कर रहे थे । स्थानी कमला कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में थे अपाहिज होने के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा ।
नवानगर थाना की तरफ से ऐ एस आई दीपेंद्र सिंह साथ ही हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह जगदीश प्रजापति अजीत व कुलदीप शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाते हुए बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का काम किया ।पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर नवानगर क्षेत्र में लोगों ने जमकर नवानगर पुलिस की हौसला अफजाई की।