झारखंड चुनाव के मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद



विंढमगंज सोनभद्र झारखंड राज्य में चुनाव के मद्देनजर आज विंढमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में झारखंड प्रांत के गढ़वा जिला अंतर्गत थाना धुरकी के ग्राम रकसी व कदवा बॉर्डर से सटे विंढमगंज थाना अंतर्गत ग्राम छतरपुर व गोइठा के जंगलों में  पीएसी बल के साथ विंढमगंज पुलिस द्वारा  कांबिंग की गई व जंगल में मिले चरवाहों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गयी व कामबिगंके बाद छतरपुर इंटर कॉलेज के पास ग्राम प्रधान व अन्य गांव के लोगों को सामाजिक सौहार्द कायम रखने हेतु लोगों को लोगों से बातचीत में कहा कि झारखंड राज्य में चुनाव होने जा रहा है इसके मद्देनजर आप सभी गांव के लोग पूरी तरह सतर्क रहेंगे झारखंड राज्य से आने जाने वाले लोगों पर आप सभी लोग भी निगाह बनाए रखेंगे तथा संदिग्ध व अशांत फैलाने वाले अगर कोई आप लोगों को समझ में आए तो तत्काल गांव के चौकीदार हमारे मोबाइल नंबर पर या थाने से संबंधित लोगों के नंबर पर संपर्क करके बताएं ताकि इलाके में अमन चैन बना रहे