बारह वफात को लेकर तैयारियां पूरी विद्युत झालरों से सजा हुआ जामा मस्जिद



बारावफात को लेकर विद्युत झालरों से पटा जामा मस्जिद।
दुद्धी। कल बारावफात का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा।जिसको लेकर आज जामा मस्जिद दुद्धी विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।मस्जिद की आकर्षकता देखते बनी l इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर फतेह मुहम्मद खान ने कहा कि
आज रात में इदमिलादुन्नवी के पूर्व संध्या पर मस्जिद में मिलाद व इबादत का एहतमाम किया जाएगा।पूरी रात मुस्लिम बंधु जगकर कुरान की तिलावत करेंगे व मुल्क के अमन चैन की दुआ करेंगे।सुबह 9 बजे से मकतब जबारिया स्कूल से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा।