पूजा पाठ और धार्मिक यज्ञ प्रवचनों के माध्यम से होती है भारतीय संस्कृति की रक्षा- महंत आचार्य पंडित हरिओम पाठक



 कुलपहाड़ महोबा मां बाघ विराजन विजय दात्री सिद्ध पीठ कुलपहाड़ धार्मिक स्थल पर शिव शक्ति महायज्ञ 18 पुराण श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जन सहयोग से संस्थापक महाराज पंडित धर्म किशोर पाठक जी कुलपहाड़ एवं पुजारी पंडित नरेंद्र कुमार द्विवेदी जी  के कुशल मार्गदर्शन में 1 गया चार रामकृष्ण मिश्रा गुरुजी ओरछा धाम द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूरा कराया गया रुक्मणी विवाह के दिन सिद्धेश्वर मंदिर झांसी के महंत आचार्य पंडित हरिओम पाठक द्वारा कथा के दौरान धार्मिक आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हवन पूजन श्रीमद् भागवत श्रीरामचरितमानस या अन्य कोई भी ऐलान किया जाता है जिसमें किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होता है ऐसे विशाल आयोजन जनकल्याण राष्ट्र और विश्व शांति के लिए कराए जाते हैं ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से हमारी भारतीय संस्कृति संस्कार जीवित बचते हैं और नैतिक शिक्षा संस्कारों का उदय होता है l

      कथा व्यास पूजा देवी मानस *माधुरी भागवत माधुरी मधु पाठक* श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से 1 नवंबर से 7 नवंबर 2019 तक श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से परिवार समाज और राष्ट्र की सुख शांति के लिए जनमानस को समझाया गया उन्हें शक्तिमान के मार्ग पर चलने के लिए कथा के माध्यम से प्रेरणा दी गई कार्यक्रम में पंडित श्री धीरेंद्र कुमार पाठक ओरछा धाम सुकृति शरण द्विवेदी चरखारी महोबा जय नारायण शास्त्री पुलिस लाइन हरपालपुर रवि शास्त्री जी महोबा ज्ञा प्रसाद तिवारी जी हरपालपुर भगवती प्रसाद मिश्रा हरपालपुर भास्कर द्विवेदी महेवा कबरई महोबा पंडित संतोष कुमार चतुर्वेदी कनकुआं महोबा पंडित भान प्रताप जी विजयपुर महोबा पंडित तुलसीदास शास्त्री जी गुड़ा चरखारी पंडित राजेश शास्त्री जी चरखारी पंडित श्री कमलापति चतुर्वेदी जी कन कुलपहाड़ पंडित हरिशंकर चतुर्वेदी जी मुख्य अजमान एवं श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी जी मुख्य अजमान अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखन मीडिया ग्रुप दिल्ली  इन सभी महान  पंडितों के द्वारा एक संपन्न कराया गया कार्यक्रम में कथा के दौरान के पहले मंचासीन संत महात्माओं आचार्य वेदाचार्य के कर कमलों से सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले अच्छे भी हो और मीडिया पत्रकारिता से जुड़े लोगों का सम्मान भी किया गया l

     पंडित श्री धर्म किशोर पाठक जी द्वारा मंच पर संचालन करते हुए बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार *संपादक संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड* को महान समाजसेवी की उपाधि से मंच पर सम्मानित किया गया और उन्हें आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी जारी किया गया     l
           इस अवसर पर जैतपुर के युवा पत्रकार श्री  सूरजभान सोनी जी को भी महोबा जिले के अन्य पत्रकार साथियों के साथ सम्मानित किया गया l

    समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने शिव पुराण श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ कराने वाले सभी संत यज्ञ  कराने वाले महान पंडितों को और यह भवन में यजमान बनने वाले पति पत्नियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद प्रदान किया इस कार्यक्रम की धार्मिक आयोजन पंडाल में भूरी भूरी सराहना की गई