आज राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता करेंगे सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने को न्यौता देने की





मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर आई है. महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि आज शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी के सीनियर नेताओं से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे. शिवसेना के नेता राज्यपाल से ये अपील करेंगे कि वे महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता दें. जाहिर है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से अभी तक किसी पार्टी ने सरकार बनाने की कोई पहल नहीं की है.

बता दें कि चुनाव नतीजों में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. उसने 105 सीटें जीती हैं. हालांकि बहुमत का आंकड़ा 145 है. शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. शिवसेना न 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनसीपी 54 सीटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 44 विधायकों के साथ चौथे नंबर की पार्टी है ।