कुएं में गिरने से युवती की मौत


 दुद्धी-कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम  कच्चे  कुएं में पानी भरते समय एक युवती  गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक रामबचन यादव मौके पर पहुंचकर कुए से पानी को निकलवाकर शव को कल देर शाम बाहर निकलवाया ।बताया जाता है कि कलावती 34 पुत्री दुखी निवासी कटौन्धी आँख से अंधी थी। जिससे उसका पैर फिसल गया और वह कच्चे कुएं में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।