अवैध रेत का खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सील



दुद्धी। मंडलीय  वन सुरक्षा प्रभारी मनमोहन मिश्रा कल रात्रि 1 बजे छत्तीसगढ़ से रेनुकूट वन प्रभाग के अंतर्गत सीमावर्ती रेंजों में हाथियों के झुंड की चहलकदमी को लेकर एहतियातन  दुद्धी रेंज के दौरे पर थे कि जैसे ही उनका वाहन दुद्धी वन रेंज व बघाडु वन रेंज के सीमा के बीचों बीच गुजरी रांची रीवा मार्ग होते हुए जाबर गांव पहुँचा कि सामने से एक ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दी।अधिकारियों की टीम को देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ भागने लगा।श्री मिश्रा ने जब वाहन की जांच की तो उस पर अवैध रेत लोड था।एसडीओ / मंडलीय वन सुरक्षा प्रभारी मनमोहन मिश्रा ने तुरंत दुद्धी रेंजर आरपी चौहान को सूचना देकर मौके पर बुलाया और ट्रैक्टर को सुपुर्द कर विभागीय कार्रवाई करने को निर्देशित किया।मौके पर  पहुँचे रेंजर ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए दुद्धी वन रेंज कार्यालय परिसर में खड़ा करा दिया।रेंजर आरपी चौहान ने बताया कि उक्त वाहन पर 5/26 व 41/42 में फारेस्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन स्वामी दीपक कुमार के खिलाफ केस काट दिया गया है।कार्रवाई की पत्रावली मुंसिफ कोर्ट दुद्धी व डीएफओ रेनुकूट को प्रेषित कर दी गयी है।एसडीओ की टीम में शिवशंकर ,फरेस्टगॉर्ड विनीत ,फरेस्टगॉर्ड संजीव ,वनकर्मी रमेश तथा दुद्धी वन क्षेत्राधिकारी आरपी चौहान , कन्हैया लाल ,जगदीश यादव ,माधव ,अशोक आदि वन कर्मी मौजूद रहें।उधर मंडलीय वन सुरक्षा टीम की आकस्मिक धमकने की खबर समूचे क्षेत्र के  खननकर्ताओं में आग की जैसी फैल गई और उनमें खलबली मच गई ।जहां तहां ट्रैक्टर चालक बालू गिराकर भाग खड़े हुए।