एक लाइसेंस पर चलती कई शराब की दुकाने



अवनीश तिवारी
सिंगरौली। परसौना में संचालित शराब दुकान की सह पर जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। दुकान संचालक द्वारा नौगई, बेलौहा टोला, परसौना, खुटार, कचनी, नौगढ़ आदि कई जगहों पर गुमटियों, दुकानों व घरों में रखकर बेचवाई जा रही है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियम तो यह है कि शराब सिर्फ वहीं बेंची जाय जहां पर उसका लाइसेंसी दुकान हो। परन्तु परसौना शराब दुकान संचालक द्वारा इलाके के कई दर्जन जगहों पर अवैध शराब की दुकाने खुलवाकर शराब बिचवाई जा रही है। बताया जाता है कि इसकी जानकारी पुलिस विभाग व अबकारी विभाग को भी है इसके बावजूद कार्यवाही न करना आपसी तालमेल तथा लेन-देन की ओर इशारा करता है। लोगों को घर के पास शराब मिल जाती है इसमें यदि उन्हें दस पचास रूपये ज्यादा देने ही पड़ते हैं तो उसे इससे गुरेज नहीं होती इसी का फायदा उठाते हैं शराब दुकान संचालक। शराब दुकान संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री कर लाखों का वारा न्यारा किया जा रहा है पर इसमें सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है।