प्रेरणा पुरुष से स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार रैदानी


मिर्जापुर । नगर के प्रमुख उद्योगपति, विशिष्ट समाजसेवी तथा मारवाड़ी समाज के शीर्ष पुरुष सुरेन्द कुमार रैदानी के निधन पर आहूत श्रद्धांजलि सभा में समाज के विविध तबके के संभ्रात स्त्री-पुरुष एकत्र हुए तथा दिवंगत आत्मा की सद्गति की ईश्वर से प्रार्थना की ।
    मंगलवार को मुसफ़रगंज स्थित खेतान भवन का हाल अत्यंत शोक-संतप्त सा दिखा क्योंकि इसमें जितने वक्ता थे, वे मार्मिक शब्दों में उद्गार व्यक्त कर रहे थे । जबकि उनकी बेटियां रुंधे गले से अपने पिता को पिता नहीं बल्कि सच्चे मित्र के रूप में बता रही थीं ।
    सभा में रामकृष्ण अस्पताल के अध्यक्ष श्री सी पी गुप्त ने अस्पताल के विकास में स्व0 रैदानी की भूमिका को प्रेरणायोग्य कहा । इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान की मुख्य संचालिका पूनम बहन, नहाबीर जैन, संतोष गोयल, सोहन भाई, राजीव अग्रवाल, प्रदीप गुप्त एवं सुशील शर्मा ने स्व0 रैदानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला ।
   इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्री कैलाश चौरसिया, श्री दीपचंद जैन, श्री आशीष बुधिया, श्री  कांत तिवारी, सलिल पांडेय, श्री बैकुंठ नाथ गुप्ता, श्री माताप्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।
-सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।