*गोला गोकरण नाथ आज ट्रांसफार्मर दगने से कई गंभीर रूप से घायल हो गए तेल रिसाव कि कई बार सूचना की गई लोगों द्वारा समय रहते ध्यान दिया होता विद्युत विभाग ने तो इस घटना से बचा जा सकता था यह घटनाविकाश चौराहा निकट हरनाम सिंह चक्की के पास लगा ट्रांसफर अचानक भयंकर आवाज के साथ दगा ओर उसमें से तेल की बौछार के साथ आग की लपटों की तीव्रता से मौके पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक महिला के भी घायल होने चर्चा अमन तिवारी अवधेश दो लोग घायल हुए लपटों और तेल के गिरने से इस ट्रांसफार्मर के संबंध में तेल रिसाव के बारे में बिजली विभाग को तमाम बार शिकायत की गई और मौके पर भी अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत की अगर समय रहते विद्युत कर्मियों ने इस ओर ध्यान दिया होता तो यह गंभीर घटना ना घटती इसके लिए बिजली विभाग स्वयं दोषी है पीड़ित किस प्रकार से बिजली विभाग के विरुद्ध सामने आते हैं यह सोचने का विषय उनके ऊपर निर्भर करता है फिलहाल यह गंभीर घटना है बिजली विभाग को इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेना होगा*
लखीमपुर खीरी के गोला में ट्रांसफॉर्मर दगने से कई घायल विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने
*गोला गोकरण नाथ आज ट्रांसफार्मर दगने से कई गंभीर रूप से घायल हो गए तेल रिसाव कि कई बार सूचना की गई लोगों द्वारा समय रहते ध्यान दिया होता विद्युत विभाग ने तो इस घटना से बचा जा सकता था यह घटनाविकाश चौराहा निकट हरनाम सिंह चक्की के पास लगा ट्रांसफर अचानक भयंकर आवाज के साथ दगा ओर उसमें से तेल की बौछार के साथ आग की लपटों की तीव्रता से मौके पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक महिला के भी घायल होने चर्चा अमन तिवारी अवधेश दो लोग घायल हुए लपटों और तेल के गिरने से इस ट्रांसफार्मर के संबंध में तेल रिसाव के बारे में बिजली विभाग को तमाम बार शिकायत की गई और मौके पर भी अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत की अगर समय रहते विद्युत कर्मियों ने इस ओर ध्यान दिया होता तो यह गंभीर घटना ना घटती इसके लिए बिजली विभाग स्वयं दोषी है पीड़ित किस प्रकार से बिजली विभाग के विरुद्ध सामने आते हैं यह सोचने का विषय उनके ऊपर निर्भर करता है फिलहाल यह गंभीर घटना है बिजली विभाग को इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेना होगा*