जोरमा पहाड़ी पर एक दिवसीय मेला का आयोजन उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

             
विंढमगंज सोनभद्रथानाक्षेत्रकेजोरुखाड़,महुली,जताजुआ,परासपानी के मध्य में स्थित जोरमा पहाड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला एक दिवसीय मेला मंगलवार को सकुशल सम्पन हो गया।मेला में अल सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शूरु हो गई थी।पहाड़ी पर 133मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोरमा बाबा व शिव मंदिर पर कथा सुनने व जलाभिषेक करने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा।इतनी ऊँचाई होने के बाद भी बड़े ही आसानी से श्रद्धालुओं का जत्था पहाड़ी पर चढ़कर दर्शन पूजन कर रहे थे।मेला में सोनांचल के अलावा छत्तीसगढ़ तथा झारखंड के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आए थे।यहां पर ऐसी मान्यता है कि पहाड़ी पर स्थित जोरमा बाबा के मात्र दर्शन व पूजन से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।सुरक्षा की दृष्टि से विंढमगंज थानाध्यक्ष के निर्देशन में सिविल पुलिस मय एक प्लाटून पी ए सी मेला क्षेत्र में पूरे दिन भ्रमण करते रहे।


इनसेट-मेला में बांटी गई दवाई। थाना क्षेत्र के जोरमा पहाड़ी के पास लगे मेले में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था।हिन्डाल्को जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मंगलवार को मेला क्षेत्र में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमें विभिन्न इलाकों से आए हुए लोगो का स्वास्थ्य की जांच कर करीब 96 लोगों को दवा की बितरण किया गया।