आशुतोष पांडेय पत्रकार /सिंगरौली बैढ़न जिले के एक शराब दुकान पर शराब के साथ चखने के रूप में यूवक को जहरीला सांप खाते देख मौजूद लोग दंग रह गए, अक्सर चाइनीज़ फिल्मों में लोगों को तरह-तरह के सर्प भोजन के रूप में खाने वालों की खबरें यहां लोग चर्चा करते रहते आश्चर्य जताया करते थे वही विंध्यनगर थाना क्षेत्र के चंदुली शराब दुकान के पास बीते रविवार को एक आदिवासी युवक द्वारा शराब पीते वक्त सांप को चखने के रूप में खाता देखें लोग बाग अवाक रह गए
मौजूद लोगों कि माने तो स्थानीय झोपड़ पट्टी में रहने वाला आदिवासी युवक अक्सर कई बार शराब के साथ सांप खाते देखा गया है बताया जाता है कि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बनाया एवं उससे नाम पता पूछा तो वह खाते पीते नौ दो ग्यारह हो गया इस वाकये को लेकर लोग बाग तरह-तरह कि चर्चाओं में मशगूल नजर आ रहे हैं