पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं वह श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक को उचित दिशा निर्देश उच्चाधिकारी गुणों से प्राप्त हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गश्त के दौरान उपनिरीक्षक श्री अर्जुन सिंह व उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह मय कांस्टेबल 279 अरविंद कुमार व कांस्टेबल 943 कमल सिंह के देखरेख शांति व्यवस्था व तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे मुखबिर की खास सूचना पर जैसे ही पलिया मेहंदी के पास पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए दोनों मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति भागने लगे पुलिस फोर्स द्वारा घेरकर चारों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ गया तथा नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम नंबर 1 रामखिलाड़ी पुत्र रामअवतार निवासी बाला किशनपुर थाना उघैती जिला बदायूं नंबर 2 राजकुमार पुत्र नरेश यादव नंबर 3 संजीव पुत्र साहब सिंह नंबर 4 बृजेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम सादपुर थाना सहसवान जिला बदायूं बताया थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 468 बटा 19 धारा 394 से संबंधित एक मोटरसाइकिल अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुई तथा इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 3 कारतूस व दो मोबाइल एक टॉर्च एक मोबाइल ₹3000 तथा ₹2000 बरामद हुए अभियुक्त गणों ने अन्य थाना क्षेत्रों में की गई चोरी अथवा लूट का इस्तेमाल लूट को कबूल किया है थाना दातागंज क्षेत्र में किए गए लूट के ₹5000 बरामद हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 471/19 धारा 3/25आर्म्स एक्ट एक मुकदमा अपराध संख्या 472/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 473/19 धारा 4/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। सफल अनावरण की वजह उच्च अधिकारी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई गिरफ्तार करने वाली टीम
बरामदगी
2 मोटरसाइकिल
कुल ₹5000
दो मोबाइल
एक टॉर्च
एक तमंचा 315 बोर मैं तीन कारतूस वह दो चाकू नाजायज
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक श्री अर्जुन सिंह
उप निरीक्षक श्री धर्मपाल सिंह
कांस्टेबल 943 कमल सिंह
कांस्टेबल 279 अरविंद कुमार