गोंडा पवन कुमार द्विवेदी-गोंडा जनपद के इटियाथोक थानांतर्गत ग्राम पंचायत तिररेमनोरमा निवासी मुजारिका सिंह पुत्र वासुदेव सिंह की लाश गांव के पश्चिम दिशा में मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शराब का सेवन करता है व कई लोगो सेवा आए दिन कहा सुनी भी हो जाती थी ।स्थानीय थाने की पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वही चर्चाओ का बाजार गर्म है कोई कहता है कच्ची शराब पीता था इसी वजह सेवा उसकी मौत हुई कोई कहता है किसी ने मार कर फेंक दिया है ।वही एक बात तो सही उस क्षेत्र मे कच्ची शराब का अवैध धंधा लगातार जारी है ।पुलिस लाख दावे कर ले कच्ची शराब बनना व बिकना दोनो जारी है ।पुलिस व आबकारी बिभाग केवल कोरम पूरा करता है लेकिन शराब बनना व बिक्री होना बंद नही करा पाने रही है कुछ लोग कहते है यह कच्ची शराब पता नही कितने घर बर्बाद कर चुकी है और कितने बर्बाद करेगी ।वही इन कच्ची शराब का धंधा करने वालो पर क्षेत्र के कुछ दबंगो व जनप्रतिनिधियो का भी हाथ है वे थोडे से लाभ के लिए पूरे समाज को बर्बाद करने मे लगे है वही उनके हाॅ मे हाॅ प्रशासन भी मिलाती है ।यदि प्रशासन ईमानदारी से कार्य करे तो कच्ची शराब का धंधा चल नही पाएगा ।यदि धंधा बंद हो जाएगा तो हो सकता शराब से होने वाली मौत न हो और घर परिवार भी सुरक्षित रह सके ।