ओड़गी में स्वयं सहायता समूह पर गिरी गाज


ओड़गी: महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय  ओड़गी  अंतर्गत आने वाले खर्रा सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार प्रदान करने वाले स्वंम सहायता समूह को जिला  प्रशासन  एक आदेश जारी कर निर्माण व वितरण पर रोक लगा दिया गया है।

विदित हो की खर्रा  के महिमा स्वंम समूह द्वारा खर्रा सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले गर्भवती ,शिशुवती सहित नवनिहालो को रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार निर्माण व  वितरण करने का कार्य किया जा रहा था जिसमे लागतार शिकायत मिलने पर ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मियों के समक्ष जांच किया गया था जहां पर विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पायी गयी थी जिसमे रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार  गुणवत्ताविहीन होना ,अंडा केला दूध का वितरण न होना , कालातीत पोषण आहार  का वितरण , पैकेट में समूह का सील साइन बैच नम्बर न होना ,समूह संचालक द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पावती या चालान  प्रदान न करना इत्यादि शामिल था जिससे सम्बन्धित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया तथा आंगनबाड़ी में आने वाले हितग्राही के हित को  देखते हुए तत्काल महिला स्वम सहायता समूह  खर्रा के रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार के निर्माण व वितरण  कार्य पर रोक लगा दिया

जिला प्रशासन द्वारा खर्रा सेक्टर के स्वंम सहायता के विरुद्ध की गयी कार्यवाही से  ग्रामीणों में  हर्ष व्याप्त है साथ ही ग्रामीण जन कार्यवाही करने वाले अधिकारी को दुआएं दे रहे है ।ग्रामीणों का कहना है की हमलोगों द्वारा पूर्व में कई बार इस मामले से सम्बन्धित ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक शिकायत किया था किंतु कोई कार्यवाही नही हुई थी जिससे हम लोग निराश हो चुके थे  लेकिन आज पहली बार  हमलोगों को  ऐसा लगा की हम गरीबो  की फरियाद सुनने वाला भी जिले में कलेक्टर के रूप में  उच्च अधिकारी मौजूद है ।

वहीं ब्लॉक मुख्यालय में भी बुद्धजीवियों की जुबान से भी इस कार्यवाही को लेकर चौक ,चौराहो ,गुमटी , नाई की दुकान ,होटलो में विभिन्न प्रकार की  चर्चाए हो रही है।लोगो का कहना है की इस कार्यवाही के बाद  अब अवश्य ही ब्लॉक के सभी रेडी टू इट फूड संचालनकर्ता समूह कार्यवाही के डर से आंगनबाड़ी केंद्रों में  गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार का वितरण करेंगे जिससे नवनिहालो सहित गर्भवती शिशुवती को सही पोषण  आहार खाने को मिलेगा तथा कुपोषण से मुक्ति मिलेगी।