बिहार पुर में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित करें योग रहें निरोग



बिहारपुर संचालक आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ डॉक्टर जी एस बदेशा एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टरआरके द्विवेदी जी के निर्देशानुसार आयुर्वेद ग्राम पंचायत बिहारपुर और नवगई जिला सूरजपुर मेंदिनांक 4,11,2019 से 8,11,2019 तक समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 1 घंटा निशुल्क योग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है योग के विशेष लाभ मोटापा बीपी गैस कब्ज टेंशन और थ्रिस्ट आदि रोगों में फायदा  मिलता है लोगों की अपनी जीवन शैली दिनचर्या के बिगड़ने से जो रोग पैदा होता है उनमें योग प्राणायाम से सुधार किया जा सकता है। शिविर प्रभारी डॉ आशीष कुमार शर्मा, योगेश पटेल,योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा, डॉ सुरेश मिश्रा पीएचसी बिहारपुर एवं सभी स्कूलों के टीचर कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर योग शिविर का आयोजन में लाभ ले रहे हैं।