ग्यारह हजार के करंट के चपेट में आने से युवक झुलसा



दुद्धी - विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में प्रदीप पश्वान 29 पुत्र  बंधु पश्वान निवासी धरती डोलवा 11 हज़ार करंट से झुलस गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गांव में ही घर की ढलाई का कार्य चल रहा था कि उसने भीगा हुआ पटरा कही अन्यत्र ले जाने हेतु उठाया की विधुत पोल पर दौड़ रहे  11 हज़ार लाइन के तार में पटरे की स्पर्श हो गई जिससे युवक 11 हज़ार लाइन की चपेट में आ गया जिसके झटके से युवक झुलसते हुए ढलाई हो रहे छत से नीचे गिर पड़ा जिससे युवक गभीर रूप से घायल भी हो गया । घायल अवस्था मे युवक प्रदीप पश्वान को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।