संस्कारी शिक्षा से ही देश बनता है महान रवि



बदायूं-  बनवारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना उझानी मैं आयोजित कार्यक्रम में यातायात नियमों एवं गोष्टी कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि विनोद कुमार चाहर कोतवाल उझानी ने यातायात नियमों का सभी को पालन करने की और हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई भय मुक्त होकर सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करें कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि जी महाराज द्वारा की गई रवि जी ने बच्चों को वेद पुराण रामायण का अध्ययन कराने वाले अध्यापक संस्कारी और निस्वार्थ ई हुआ करते थे आज समाज को उसी शिक्षा पद्धति की जरूरत है इस भौतिकवादी युग में समाज संस्कारों को भूलता जा रहा है इसलिए संस्कारी शिक्षा हर विद्यालय में दी जानी चाहिए जिससे देश पुन विश्व गुरु बन सके वर्तमान प्रवेश एक और नई खोजों की ओर बढ़ा है वही हमारी वैदिक पद्धति को भूलता जा रहा है बच्चों द्वारा तरह-तरह के पकवान और भोज पदार्थ बनाए गए गृह विज्ञान की छात्राओं ने सभी अतिथियों को अपने द्वारा बनाए भोज पदार्थों से सत्कार किया इस अवसर पर सिटी इंचार्ज शिवेंद्र भदोरिया नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल वेद राम लोधी रवि प्रताप युवा अध्यक्ष पूर्व नगर महामंत्री योगेश प्रताप ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय तोमर  अशोक तोमर समाजसेवी आकाश शर्मा सभासद एवं स्कूल के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ संचालन सत्येंद्र चौहान जी ने किया वही विद्यालय प्रबंधक विमल कुमार शाक्य ने  सभी का आभार व्यक्त किया