के सी शर्मा-शक्तिनगर।सोनभद्र आज क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो एक दिवसीय शक्तिनगर के दौरे पर आरहे है।
विधायक जी आज 1 एक बजे एनटीपीसी शक्तिनगर के अतिथिगृह पहुचेंगे और तीन बजे तक अतिथिगृह में ही जनता की समस्याओ को सुनेंगे और अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे।
यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि अरुण टेडे ने सेल फोन पर दी है।
उन्होंने कहा है कि इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में जनता पहुच अपनी समस्याओ से विधायक जी को अवगत कराएं।
आज जनता की समस्याओ के समाधान के लिए विधायक जी लगाएंगे जनता दरबार।