पप्पू जायसवाल बिहारपुर सूरजपुर जिले की दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत पासल के पारा कुरूपहरी निवासी मेहीलाल पंडो पिता रामसूचित पड़ो उम्र लगभग 11 वर्ष यह पुरी तरह से विकलांक हैं पंडो जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाला है यह 11 वर्ष का बच्चा अपने जीवन यापन के लिए भीख मांग कर गुजारा बसर कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह से विकलांग है इसे शासन की ओर से विकलांग योजना के तहत पेंशन लाभ नहीं मिल रहा है वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पासल निवासी मेहीलाल पंडो पुरी तरह से अ सहाय है यह बच्चा स्कूल से भी वंचित हैं एवं शासन का कोई लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीणों ने तत्काल जिला कलेक्टर महोदय जी से शासन के योजनाओं का लाभ दिया जाए एवं विकलांग स्तर के स्कूल में दाखिला कराना जाए
विकलांग पंडो को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजना का लाभ
पप्पू जायसवाल बिहारपुर सूरजपुर जिले की दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत पासल के पारा कुरूपहरी निवासी मेहीलाल पंडो पिता रामसूचित पड़ो उम्र लगभग 11 वर्ष यह पुरी तरह से विकलांक हैं पंडो जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाला है यह 11 वर्ष का बच्चा अपने जीवन यापन के लिए भीख मांग कर गुजारा बसर कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह से विकलांग है इसे शासन की ओर से विकलांग योजना के तहत पेंशन लाभ नहीं मिल रहा है वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पासल निवासी मेहीलाल पंडो पुरी तरह से अ सहाय है यह बच्चा स्कूल से भी वंचित हैं एवं शासन का कोई लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीणों ने तत्काल जिला कलेक्टर महोदय जी से शासन के योजनाओं का लाभ दिया जाए एवं विकलांग स्तर के स्कूल में दाखिला कराना जाए