परियोजना अधिकारी नीलांजना प्रजापति का स्थानांतरण बना लोगों में चर्चा का विषय




ओड़गी: प्रदेश सरकार द्वारा एकीकृत  महिला बाल विकास विभाग ओड़गी के परियोजना अधिकारी नीलांजना प्रजापति का स्थानान्तरण  परियोजना अधिकारी कार्यालय  करतला , जिला कोरबा किया  गया है तथा  श्रीमती फुलमिना कुजूर (टोप्पो) परियोजना अधिकारी शंकरगढ़ जिला बलरामपुर को परियोजना अधिकारी  बाल विकास कार्यालय ओड़गी स्थानांतरित किया गया है साथ ही इसी आदेश में गौरव सिंह गहरवार परियोजना अधिकारी , कार्यालय लुंड्रा को परियोजना अधिकारी  बाल विकास कार्यालय भैयाथान आगामी आदेश तक स्थानान्तरित  किया गया है।

वहीं स्थानीय लोगो मे इस स्थानान्तरण को लेकर चौक चौराहो पर चर्चाएं हो रही है । लोगो का कहना है की  विगत सप्ताह से   लगातार  महिला बाल विकास अंतर्गत आने वाले रेडी टू ईट व गर्म भोजन से  सम्बन्धी समाचार का प्रकाशन विभिन्न वेब पोर्टल सहित समाचार पत्रों में हुआ था जिसके मद्देनजर ही राज्य शासन द्वारा  स्थानांतरित  किया साथ ही लोगो का यह भी कहना है की जिले के कलेक्टर बहुत ही कड़क मिजाज के है उनके तक भी अगर किसी मामले की  शिकायत पहुँच गयी तो उनके द्वारा  भी दोषियों पर त्वरित  कार्यवाही की जाती है ।