जनपद गौतम बुद्ध नगर इन तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न



*गौतमबुद्धनगर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पूरे जनपद में कुल 122 शिकायतें दर्ज हुई 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया गया।*
     *जिलाधिकारी बी0एन0सिंह के निर्देशांे के अनुपालन मंे अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह के द्वारा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जन शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। सदर तहसील में कुल 21 शिकायतें दर्ज हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः समस्त विभागीय अधिकारी गण संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अतः समस्त अधिकारीगण सभी दर्ज शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें।*
     *संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। इसके अलावा दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों को सुना गया यहां पर कुल 53 शिकायतें दर्ज हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया। इसी प्रकार जेवर तहसील में उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ जहां पर कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 03 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।