*नई दिल्ली।*
भारत सरकार द्वारा कोयला एवँ खनन मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति का गठन किया है।
जिसमें20 लोकसभा व 2 राज्य सभा सांसद मनोनीत किये गए हैं। संसदीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
समिति में सोनभद्र से लोकसभा सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल व सीधी से राज्यसभा सांसद व मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री अजय प्रताप सिंह को भी सदस्य मनोनीत किया गया है। उक्त नियुक्ति पर उ0म0 रेलवे परामर्शदात्रीसमिति इलाहाबाद के सदस्य श्री एस0 के0 गौतम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।