कोंच(जालौन)- कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम पीपरी कला निबासी महिला के साथ उसके ही घर में घुसकर दो लोगों ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की पुलिस ने आरोपितों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है महिला ने शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस और कार्रवाई न किये जाने का आरोप लगाया है। ग्राम पीपरी कला में हुई घटना 30 अक्टूबर की उस समय की है जब महिला अपने घर के अंदर थी तो उसके दूर के दो रिश्तेदार वहां पहुँचे और महिला के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे हालांकि की महिला का आरोप है उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया है उसका चिकित्सीय परीक्षण उस समय नही कराया गया और आरोपितों को भी गिरफ्तार नही किया गया शनिवार को महिला एसपी से मिली और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दुष्कर्म की घटना में बदलबाने की बात कही उसके बाद महिला सीओ के पास पहुची जहाँ उसने शिकायती पत्र आरोपितों के बिरुद्ध सौपा पुलिस का कहना है कि उस उक्त घटना का मुकदमा पहले ही आरोपित संजीव निवासी ग्राम सोडा थाना गोदन जिला दतिया के बिरुद्ध दर्ज है जिसकी विवेचना की जा रही है।
पत्रकार ऋषि झा