सिंगरौली जिले के नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 01 में स्थित शासकीय हाईस्कूल शाहपुर व विन्ध्यनगर शासकीय स्कूल, शासकीय स्कूल चंदावल समेत अन्य कई स्कूलों का ऐसा आलम है जहां पर शिक्षा का स्तर तो गिर ही रहा है साथ ही नौनिहालों को मिलने वाला मिड डे मील में भी डाका डाला जा रहा है
आलम यह है कि मनमानी तरीके से तैयार कर भोजन प्रदान किया जा रहा मेनू अनुसार भोजन सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया हैं वहीं मासूम बच्चों से स्कूल की साफ सफाई तो कहीं बर्तन साफ कराया जा रहा जबकि शासन ने अलग-अलग दिन के लिए मीनू भी निर्धारित किया है जिसका पालन नहीं हो रहा वहीं स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से पढ़ाई के अलावा अन्य कोई काम न कराने का आदेश शासन ने दिया है उसके बाद भी अत्याचार
मगर इसका पालन नहीं होता है आखिर कौन छीन रहा है नौनिहालों का हक यह बहुत बड़ा प्रश्न बना हुआ है
नियम की बात करने वाला नौनिहालों का हक छीन रहा, नगर निगम उपायुक्त आर.पी वैश्य 40,से 50 हजार में मामला करता है रफा दफा
सिंगरौली कलेक्टर केवीएस चौधरी मामले की जांच कर उक्त आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई करें*