संतोष गंगेले ने धार्मिक स्थल पर हजारों भक्तों के बीच समाज सेवा का लहराया परचम



टीकमगढ़  बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा भारतीय संस्कृति संस्कारों बचाने के लिए धार्मिक क्षेत्रों में काम करने वाले कथा वाचक संतो प्रवचन कर्ताओं से जन संपर्क करके भारतीय संस्कृति बचाने का अनुरोध किया जाता है इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना देरी पचेर घाट पर स्थित बाजना सरकार से हनुमानजी मंदिर एवं कुटी सरकार श्री हनुमान जी मंदिर पर एकत्रित हजारों भक्तों के बीच पहुंचकर भारतीय संस्कृति संस्कारों नैतिक शिक्षा नशा मुक्ति दहेज एक कलंक है दुर्घटना रोकने के लिए उपस्थित जनसमूह के बीच अनुरोध किया एवं जन जागरूकता संदेश पत्र धार्मिक पंडाल के बीच में वितरण किए
कुटी सरकार के पुजारी श्री सोनू तिवारी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान जी महाराज जी के दरबार में आप अपनी शिकायत प्रस्तुत करें वह पांच दरबार में समस्या का समाधान कर देती हैं इसलिए प्रत्येक मंगलवार को यहां सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं कुटी सरकार भक्तों की समस्याओं को अपने आप दूर करते हैं
     इस धार्मिक स्थल पर टीकमगढ़ जिले के गौ भक्त श्री भक्ति तिवारी एवं क्षेत्र के धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों के माध्यम से पंडित श्री रविशंकर रावतपुरा सरकार महाराज का दरबार लगाया गया l हजारों लोगों को संदेश दिया गया एवं वो प्रसाद भंडारा इस अवसर पर श्री रामचरितमानस सुंदरकांड भजन कीर्तन कन्या भोज का विशाल आयोजन किया गया हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा लेकर के महाराज जी का स्वागत किया l   धार्मिक आयोजन के संचालक द्वारा श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी के बारे में परिचय दिया  l  कार्यक्रम में बूढ़े बच्चे जवान सभी लोगों ने धार्मिक उत्सव का लाभ लिया देरी पुलिस चौकी कुड़ीला थाना प्रभारी द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था देखी गई कार्यक्रम में छतरपुर टीकमगढ़ जिले के हजारों भक्तों ने धार्मिक आयोजन का लाभ उठाया l