*सिंगरौली।*
डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट &ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष माननीय देवेन्द्र मिश्र जी के माता जी का गत दिनांक 20 नवंबर की रात रीवा के एक निजी नर्सिंग होम में हार्ट के ऑपरेशन के उपरांत देहावसान हो गया वो 78 वर्ष की थीं उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम रामपुर नैकिन में किया गया।जिसकी सूचना मिलते ही सभी दवा ब्यबसायियों ने एकत्र होकर शोक सभा का आयोजन कर
आत्मा के शांति हेतु 2 मिनिट का मौन रखा एवम ईश्वर से यह सदमा परिजनों को सहन करने हेतु प्रार्थना की।
शोक सभा मे प्रमुख रूप से सुरेंद्र त्रिपाठी विपिन मेडिकल कोषाध्यक्ष, डॉ आर डी पाण्डेय रोहित मेडिकल(कार्यकारी अध्यक्ष),सतीश द्विवेदी प्रवक्ता, सुरेश शुक्ल,एम पी मेडिकल, चतुर्वेदी मेडिकल के कई प्रमुख दवा ब्यबसाई उपस्थित थे।