सिंगरौली- कागें्रस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग किया है कि एनसीएल अमलोरी अपने सीएसआर मद से गड़ेरिया,चिनगी टोला,बिहरा,खुटार,कंजी,सोलग,पडऱी सहित अन्य गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा कर ग्रामीणो को स्वास्थ्य लाभ के साथ विद्यार्थियों को सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री द्विवेदी कलेक्टर को दिये पत्र में कहा कि ग्रामीणों का जीवन स्तर व स्वास्थ्य सुधार हेतु नीति आयोग द्वारा एनसीएल अमलोरी परियोजना को सौपे गये गांव गड़हरा, काजन,लूरी,देवरी,पडेनिया,लूरी,खुटार कंजी, करकोसा, ढेकी,धतूरा, हरदी, कुसमहरा, ढेकी, डिग्घी, गहिलरा ,कंजी, जरौधी, सोलंग,पड़री आदि अन्य सहित अन्य गावों में एनसीएल अपने सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर लगाये। साथ ही इन्ही ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा के स्तर को बढावा देने के लिये छात्र छात्राओं को स्वेटर,स्कूल बैग,टिफिन, पानी की बोतल अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाये ताकी छात्र छात्राओं को शिक्षा का लाभ मिल सके।
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कलेक्टर को लिखा पत्र
सिंगरौली- कागें्रस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग किया है कि एनसीएल अमलोरी अपने सीएसआर मद से गड़ेरिया,चिनगी टोला,बिहरा,खुटार,कंजी,सोलग,पडऱी सहित अन्य गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा कर ग्रामीणो को स्वास्थ्य लाभ के साथ विद्यार्थियों को सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री द्विवेदी कलेक्टर को दिये पत्र में कहा कि ग्रामीणों का जीवन स्तर व स्वास्थ्य सुधार हेतु नीति आयोग द्वारा एनसीएल अमलोरी परियोजना को सौपे गये गांव गड़हरा, काजन,लूरी,देवरी,पडेनिया,लूरी,खुटार कंजी, करकोसा, ढेकी,धतूरा, हरदी, कुसमहरा, ढेकी, डिग्घी, गहिलरा ,कंजी, जरौधी, सोलंग,पड़री आदि अन्य सहित अन्य गावों में एनसीएल अपने सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर लगाये। साथ ही इन्ही ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा के स्तर को बढावा देने के लिये छात्र छात्राओं को स्वेटर,स्कूल बैग,टिफिन, पानी की बोतल अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाये ताकी छात्र छात्राओं को शिक्षा का लाभ मिल सके।