पाकिस्तानी जेल में रीवा का लाल सरकार छुड़ाने का कर रही है हर संभव प्रयास


पाकिस्तानी  जेल में बंद है रीवा नईगढ़ी थाना क्षेत्र छदहना गाव का रहने बाला अनिल साकेत उम्र 23 साल भारत सरकार के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन को मिली सूचना पीड़ित परिवार ने वताया की जब अनिल 19 साल का था तभी से अचानक लापता हो गया जिसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी जिसकी सूचना नईगढ़ी थाने में दी गई थी । अनिल की 5 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी जिस पर अनिल के लापता होने पर परिवार बालो ने अनिल की पत्नी को मायके भेज दिया जहा अनिल की पत्नी की मायके वालों ने शादी कर दी अब इस खबर को सुनकर अनिल के परिवार बालो की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है । वही नईगढ़ी पुलिस ने लापता अनिल के डाक्यूमेंट ले लिए है और केंद्र सरकार अनिल भारत वापस लाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं । पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान ने बताया कि जनवरी 2015 को अनिल लापता हो गया था जिसका दिमाकी संतुलन ठीक नही था और वह पाकिस्तान की सीमा में चला गया जिसे पाकिस्तान पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर तहखाने में डाल दिया ।