अयोध्या मामले को लेकर पुलिस प्रशासन कि चुस्ती मुस्तैदी और रात और दिन के मेहनत का नतीजा जिले में देखने को मिला, जिस मुद्दे को लेकर कई दशकों तक सियासत गर्म होती रही, उसी मामले को लेकर जिस तरीके से जिले में शांति व्यवस्था कायम रही काबिले तारीफ माना जा रहा है
कलेक्टर केवीएस चौधरी एवं एसपी अभिजीत रंजन के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन कि टीम शहर से लेकर सुदूर वनांचल के गांवों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात नजर आई,पुलिस अफसर शांति व्यवस्था बनाए रखने लगातार आगाह करते रहे लिहाजा जनमानस ने भी अच्छे और सच्चे जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया
इस अत्यंत संवेदनशील विषय पर जहां एसपी कलेक्टर कि सतत निगरानी व एडीएम एएसपी एसडीएम डीएसपी के देखरेख में समस्त थाना प्रभारियों अथक मशक्कत ने दो दिन में माहौल को शांत बनाए रखा वही लोगों का आपसी सौहार्द भाईचारा भी बना रहा।