बिना पुलिस चौकी के चोर मस्त जनता पस्त



*सोनभद्र ,बीना। चौकी अंतर्गत एनसीएल बीना परियोजना आवासीय परिसर मे आवास संख्या एम-751 में बीते दिनों अज्ञात चोरों ने घरेलू सामानों पर हांथ साफ कर दिया भुक्तभोगी ने गुरुवार रात चोरी की घटना की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल बिना पुलिस चौकी में सूचना दे दिया है।बताया जा रहा है कि बीते 25 अक्टूबर को भुक्तभोगी एनसीएल कर्मचारी फोरमैन कुंज बिहारी सिंह किसी कार्य से बाहर गए थे वापस 31 अक्टूबर को लौटे तो देखा घर के पीछे से दीवार तोड़कर चोरों द्वारा घर में घुसकर वाशिंग मशीन, बक्शा, सहित अन्य घरलू समान चोरी कर ले गए है पीड़ित व्यक्ति ने तत्काल चोरी की घटना की जानकारी बीना पुलिस को दी मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।उधर बीना परियोजना कर्मचारियों ने इलाके में बढ़ती चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए अंकुश लगाने की मांग की है बता दें  इससे पूर्व भी आधा दर्जन बंद आवासों में चोरी हो चुकी है जिससे परियोजना कर्मचारी दहशत में है उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग एनसीएल प्रबंधन/जिला प्रशासन से की है।*