वभनी।सोनभद्र जनपद सोनभद्र बभनी:थाना क्षेत्र में,प्राइवेट विद्यालय खोलकर चलाने वाले अध्यापक ने किया नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जब बच्ची घर नहीं काफी देर तक पहुंची तो घर का परिजनों ने परेशान होने लगे कुछ ही देर बाद बच्ची जब घर पर आकर अपने माता-पिता से अध्यापक की बात सुनाई तो आसपास में चर्चा का विषय जोरों पर होने लगी गरीब मां बाप ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थाना बभनी,अपनी शिकायत को दर्ज कराई और थाना इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी/और प्राईवेट विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया/मु0अ0सं0 142/19 धारा 376(3) IPC,धारा 5(च)/६ पाक्सो एक्ट , व धारा3(2)5 sc/st act बनाम संतोष कुमार जायसवाल पुत्र भगौती निवासी ग्राम चौना थाना बभनी जनपद सोनभद्र के पंजीकृत किया गया है" बभनी थाना प्रभारी ने उन गरीब मां-बाप के विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का विश्वास दिलाया।
बभनी में स्कूल संचालक ने किया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म
वभनी।सोनभद्र जनपद सोनभद्र बभनी:थाना क्षेत्र में,प्राइवेट विद्यालय खोलकर चलाने वाले अध्यापक ने किया नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जब बच्ची घर नहीं काफी देर तक पहुंची तो घर का परिजनों ने परेशान होने लगे कुछ ही देर बाद बच्ची जब घर पर आकर अपने माता-पिता से अध्यापक की बात सुनाई तो आसपास में चर्चा का विषय जोरों पर होने लगी गरीब मां बाप ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थाना बभनी,अपनी शिकायत को दर्ज कराई और थाना इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी/और प्राईवेट विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया/मु0अ0सं0 142/19 धारा 376(3) IPC,धारा 5(च)/६ पाक्सो एक्ट , व धारा3(2)5 sc/st act बनाम संतोष कुमार जायसवाल पुत्र भगौती निवासी ग्राम चौना थाना बभनी जनपद सोनभद्र के पंजीकृत किया गया है" बभनी थाना प्रभारी ने उन गरीब मां-बाप के विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का विश्वास दिलाया।