नई दिल्ली.प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्राऔर कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़े प्रदूषण को देखते हुए रविवार शाम को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में दिल्ली के अधिकारियों के अलावा पंजाब और हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से प्रदूषण के रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया था और कहा था कि वे इस पर कोई राजनीति नहीं चाहते। यदि केंद्र इस पर कोई पहल करता है तो वे इसका समर्थन करेंगे।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस सीजन में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 600 के पार पहुंचा है। दिल्ली में रविवार को छिटपुट बारिश के बावजूद हवा की गुणवत्ता और खराब हुई है। ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रही। दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा कि खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण विमान सेवाओं पर असर पड़ा है। सुबह 9 बजे से लेकर अब तक टर्मिनल-3 से 37फ्लाइट्स को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ डायवर्ट किया जा चुका है। वहीं, दिल्ली-नोएडा के सभी स्कूल-कॉलेजों को 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
*अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे: मौसम विभाग -*
मौसम विभाग के मुताबिक, ‘‘अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।’’ विशेषज्ञों ने घर से बाहर निकलने पर वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है।दिल्ली यूनिवर्सिटी के इलाके में दोपहर तक एक्यूआई 592 पर था, वहीं लोधी रोड में 537,आईटीओ में 487 और अशोक विहार में 482 रिकॉर्ड किया गया। यह गंभीर स्थिति मानी जाती है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
*दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी -*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने प्रदूषण का स्तर अति गंभीर होने पर दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की। साथ ही 5 नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया। सर्दी के मौसम में पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
*4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू होगा -*
वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर, दिल्लीवासियों ने सांस लेने में समस्या और एलर्जीकी शिकायतकी है। हाल ही में केजरीवाल ने निजी और सरकारी स्कूल में 50 लाख से ज्यादा मास्क बांटे हैं ।