आप गौतम बुद्ध नगर जनपद में जल्द तैयार करेगी आरडब्लूए विंग उमर खान को नियुक्त किया सेक्टर 27 का अध्यक्ष



 दिनांक 7 नवंबर 2019 को आदमी पार्टी सेक्टर 27,नोएडा के कार्यकर्ताओं की बैठक एडवोकेट प्रशांत रावत की अध्यक्षता में रतन कांपलेक्स अट्टा मार्केट ,नोएडा पर हुई

      आज की बैठक में गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सेक्टर 27 निवासी पार्टी  के युवा कार्यकर्ता  उमर खान को " आप की आर डब्ल्यू ए विंग" सैक्टर 27 का अध्यक्ष मनोनीत किया।

भूपेन्द्र जादौन ने आगे बताया कि आगामी तीन महीनों आम आदमी पार्टी नॉएडा के लगभग 50, ग्रेटर नोएडा के 30 आवासीय सैक्टरों और नॉएडा ग्रेटर नॉएडा  दोनों में लगभग 200  आवासीय सोसाइटी है जिनमें लोग रह रहे है उन सभी सेक्टरों और ग्रुप हाउसिंग सोसायटीयों में आम आदमी पार्टी "आप आरडब्लूय विंग" के सैक्टर अध्यक्ष और 10 सदस्यों की कार्यकारणी का गठन करेगी जब सभी सैक्टरों और सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बनने के बाद जिला स्तर पर आरडब्ल्यूए विंग की कार्यकारणी  बनाई जाएंगी

जिला सचिव व पार्टी प्रवक्ता  संजीव निगम ने बताया आरडब्ल्यूए विंग लोंगों के बीच दिल्ली सरकार के कार्यो को पहुँचाने का काम करेगी।आज की इस बैठक में विकास कुमार,हितेश कुमार, दुर्गेश गुप्ता एवं जतिन आदि उपस्थित रहे

संजीव निगम