संतकबीर नगर रामा नन्द तिवारी तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी प्रतिभा सिंह गोला चौकी का इंचार्ज बनाई गई
जो कि अपने जिले संत कबीर नगर खलिलाबाद मे काफी समय से सराहनीय कार्य करती रही है और अपनी नेकी और कर्तव्य परायण के लिए जानी जाती है उन्हें उनके सराहनीय कार्य व मेहनत को देखकर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के द्वारा गोला चौकी का इंचार्ज बनाया गया है प्रतिभा सिंह अपने जिले में जनता के बीच देने के साथ-साथ जनता से बेहतर संवाद स्थापित करती रही है और उन्होंने जिले मे अनेकों सराहनीय कार्य यह है
अनेकों खबरों में जनता के बीच शांति बनाये रखना व जनता की समस्या का समाधान निकालना और जनता को खुश रखना व अपने कर्म का कर्तव्य निभाती रहती हैं ।
इतना ही नहीं बच्चों को भीड मे से खो जाना ढुढ कर उस भीडभाड के इलाकों से निकालना और परिवार तक पहुचाना व अनेकों टुटते हुए रिस्ते को जोडना बहुत अच्छी तरह से निभाती आ रही है।