पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी



दुद्धी/सोनभद्रसंगठन  में रहे विधिक सलाहकार के पद पर सोनभद्र निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार  श्री उपेंद्र कुमार तिवारी  को पत्रकार समाज कल्याण समिति उ.प्र.से  जिला अध्यक्ष सोनभद्र  बनाया गया हैं।और सभी ने इनको जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर  हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी । जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में समस्त पत्रकारों के बीच सभी ने इन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया है और उम्मीद की है कि जी अपने कर्तव्य कार्य वचनों से सभी पत्रकार साथियों व संगठन के लोगों को हर संभव सुख दुख समस्या आदि चीजों में सदैव खरे उतरेंगे इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि हम सभी संगठन व पत्रकार साथियों का धन्यवाद व साधुवाद करते हुए है कहा कि मुझे इस पद को सौंपा गया है जिसकी जिम्मेदारी में पूर्ण रूप से निर्भीक होकर निभाऊंगा और हमेशा प्रयास रहेगा कि संगठन के व अन्य पत्रकार साथियों को मुझसे कोई समस्या ना हो और उनकी समस्याओं को मैं पूर्णता समाधान करने हेतु हमेशा उनके साथ हूं इस मौके पर जिले के समस्त संगठनों के पत्रकारों अन्य प्रबुद्ध जनों सहित स्वतंत्र पत्रकार समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने भी   नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं और बधाई दिया ।