भैरवा में प्राथमिक विद्यालय पर कार्यक्रम हुआ संपन्न ना रिश्वत लेंगे ना रिश्वत देंगे



 शक्तिनगर  भैरवा एन सी0एल0 कृष्णशीला क्षेत्र के सीएसआर द्वारा आज भैरवाँ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया   जिसमे ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया कि,
ना रिश्वत लेंगे और ना रिश्वत देंगे।इन्ही तथ्यों के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। एनसीएल का यह जागरूकता सप्ताह 28-10-2019 से 02-11-2019
तक चलेगा,सीएसआर का यह कार्यक्रम युवाओं मे काफी उत्साह  बढ़ाने वाला रहा।
इस मौके पर कृष्णशीला क्षेत्र के एस,ओ,पी, श्री पी0वी0सत्यनारायन सी0एस0आर0 अधिकारी ओमवीर सिंह जी व संजय दुबे
तथा ग्राम प्रधान रामकिशुन, सदस्य उपेन्द्र पान्डेय, व रामजी पान्डेय, ब्यासमुनि पान्डेय, ऋषिकेश,श्यामनरेश,सन्तोष पान्डेय, प्रकाश व मनोज,सुजीत व अवनीश पान्डेय जी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।