चोपन थाने के क्षेत्राधिकारी को बदलने के लिए एसपी डीएम को सौंपा ज्ञापन सावित्री देवी



चोपन/सोनभद्र।थाना चोपन  जिसका क्षेत्रफल लगभग 40 वर्ग किलोमीटर है पूरब में बिहार एवं झारखंड का बॉर्डर जो चोपन से लगभग 20 किलोमीटर है पश्चिम में जुगैल थाने का बॉर्डर चोपन से लगभग 6 किलोमीटर है उत्तर में मारकुंडी पहाड़ी जोकि लगभग 16 किलोमीटर और दक्षिण में ग्राम कोटा की सरहद जो लगभग हाथीनाला टोल प्लाजा के पास तक जाती है इतना बड़ा भूभाग चोपन थाने के अंतर्गत आता है अर्थात अगर चोपन थाना यूपी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित है के क्षेत्र की दूरी उत्तर से दक्षिण देखी जाए तो मारकुंडी से शुरू होकर हाथीनाला टोल प्लाजा तक लगभग 35 किलोमीटर लंबी वर्तमान में या थाना क्षेत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा के अधिकार के अंतर्गत आता है। बीते दिनों जानकारी हुआ कि चोपन थाने का क्षेत्र अब क्षेत्राधिकारी सीटी के क्षेत्राधिकारी के अंतर्गत हस्तांतरित किया जा रहा है।इस संबंध में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,जिलाधिकारी सोनभद्र को लिखित पत्र देते हुये साथ ही डीजीपी,आईजी,एडीजी जोन वाराणसी, डीआईजी मिर्जापुर को मेल के माध्यम से अवगत कराया की वर्तमान समय में चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाला आम जनमानस में अधिकांश दैनिक मजदूर, गरीब आदिवासी एवं किसान हैं जोकि दुरुह क्षेत्रों में रहते हैं और किसी भी समस्या के लिए अगर क्षेत्राधिकारी अथवा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कोई कार्य हो तो अपने नजदीक के ओबरा नगर में स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय अथवा क्षेत्राधिकारी महोदय से संपर्क करते हैं यदि चोपन थाने का क्षेत्राधिकार क्षेत्राधिकारी सीटी महोदय के अंतर्गत हस्तांतरित कर दिया जाता है तो आम जनमानस को सामान्य कार्यों में बहुत बड़ी कठिनाई होगी ऐसी परिस्थिति में  पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है की इस संबंध में विचार करते हुए आम जनहित में आदिवासियों गरीब मजदूरों किसानों के हित के संबंध में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर ध्यान देते हुए चोपन थाने का क्षेत्राधिकार ओबरा के अंतर्गत रहने दिया  जाये जिससे आमजन को समस्या से निराकरण मिल सके।