छठ पूजा के दौरान परिजनों से बिछड़ा बालक पहुंचा ग्राम प्रधान के घर प्रधान ने दी रावटसगंज पुलिस को सूचना



संवाददाता सुभाष पांडे सोनभद्रआज सुबह रामसागर तालाब विजयगढ़ पोखरा के पास से छठ पूजा के दौरान एक बालक अपने परिवार वालों से बिछड़ कर गैंगआर गांव पहुंच गया बालक अपना नाम भीम 9 वर्ष और अपने पिता का नाम मोहन निवासी रावटसगंज बता रहा है तो वही बालक को भटकता देख ग्राम प्रधान की बहू पूजा देवी ने उसे अपने पास बुला लिया और इसकी सूचना राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दे दी वही ग्राम प्रधान की बहू पूजा ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिसे भी बालक भीम के परिजनों के बारे में जानकारी मिले वह कोतवाली रावटसगंज में संपर्क करें !